परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बज्रबासी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए । प्राप्त जानकारी में बताया गया कि श्रवण कुमार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई का जिलाध्यक्ष बनाया गया। जबकि धर्मेन्द्र पासवान जिला सचिव मनोज पांडे जिला महासचिव अभिनंदन कुमार सिंह जिला संयोजक रणधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद यादव राज्य उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार विकसित राज्य है । इसका नकल सभी दूसरे राज्य करते हैं। अब बिहार बताएगी कि जिन राज्यों में भी पुरानी पेंशन लागू की गई है। विकसित राज्य हैं या नहीं। सरकार अभिलंब पुरानी पेंशन योजना लागू करें अन्यथा मजबूर होकर शिक्षकों को आंदोलन की राह पकड़नी होगी। इस अवसर पर श्यामा सरोवर पार्क परिसर में शिक्षक प्रमोद कुमार शंभू कुमार मिथिलेश मोची धीरज सिंह अनिरुद्ध सिंह जितेंद्र भारती मो आविद नूतन कुमारी आभा कुमारी कंचन कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।