जिले के साक्षरता विभाग का कला जत्था बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता पाई। बिहार दिवस का तीन दिवसीय आयोजन पटना के गांधी मैदान में अयोजित किया गया । इस आयोजन में राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला साक्षरता विभाग के कला जत्था का नेतृत्व गुलशन पांडे कर रहे थे। इनके अगुवाई में सामूहिक गीत एवं नाटक के प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चयनित किया। गया - पटना से यहां वापस पुरस्कार लेकर लौटने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में इन कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह के साथ-साथ शिक्षाकर्मी सूरज कुमार सुनील कुमार पवन कुमार सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन्हें फूल माला से लाद कर सम्मानित किया साथ ही आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में भी इन लोगों की प्रस्तुति बेहतर होगी । यह सभी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने में सफल होंगे। पटना से पुरस्कृत होकर लौटने के बाद सभी कलाकारों के चेहरे हर्ष से खिले हुए थे। गौरतलब है कि साक्षरता विभाग के कला जत्था द्वारा लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम गीत व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। चुनाव में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ नशा मुक्ति दहेज प्रथा ओडीएफ आदि में इनकी भूमिका सराहनीय रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।