नगर के गिरीहिंडा बस स्टैंड के पास नेशनल आजीविका मिशन के माध्यम से नगर परिषद द्वारा संचालित आश्रय स्थली में महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर फ्राड के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में कई महिलाओं की उपस्थिति हुई। साइबर फ्राड में जागरूकता के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकिंग की कई पहलुओं की जानकारी दी गई।जिसमें डिजिटल सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया गया। साथ ही साथ किसी भी तरह के फोन काल आने पर मोबाइल में आया ओटीपी किसी को नहीं बताने के प्रति गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया। आकाश महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था । जानकारी देते हुए संस्था की सचिव किरण देवी ने बताया कि साइबर फ्राड भोली-भाली महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते है। इसलिए इनको जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आश्रय स्थल के प्रबंधक नीतू कुमारी, केयरटेकर धनंजय कुमार, बिंदु देवी, श्यामा सुंदरी देवी इत्यादि उपस्थित रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।