डीआरसीसी के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों बेरोजगार युवक और युवतियां नौकरी की तलाश में पहुंचे। मेला स्थल पर दिन भर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। जिला नियोजनालय द्वारा जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। जिसमें निजी कंपनी श्री राम इन्टरप्राइजेज ने 35 युवक गुवतियो को मौके पर रोजगार प्रदान किया। कंपनी द्वारा मैनेजर, मार्केटिंग, मल्टी टास्कींग, टेक्नीशियन आदि पद के लिए युवको का चयन किया गया। बताया गया कि मेला में कुल 220 युवाओ ने भाग लिया। मेला में भाग लेने के लिए सभी छात्र व छात्रा को एमबीए या स्नातक के साथ एक से तीन साल काम करने अनुभव सटीफिकेट का होना अत्यंत ही आवश्यक था। मैट्रिक, इन्टरमिडीएट, आईटीआई, डिप्लोमा, पोलोटेक्नीक पास को वरीयता दी गयी। इस रोजगार मेला में कुल रिक्तियां 190 थी।. कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए मेला का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों को मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। नियोजनालय द्वारा इस मामले में अधिक से अधिक युवाओ को शामिल होने के लिए जिला सूचना व जन सम्पर्क विभाग को इसका प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया था। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में निजी कंपनी के कई पद खाली रह गए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।