शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने एक बार फिर गश्ती के दौरान पुष्पा फ़िल्म स्टाइल में भारत पेट्रोलियम की टैकलोरी से विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है । इस मामले मे 98 कार्टन से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई है। एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह शराब तस्करी झारखंड के बोकारो शहर से जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के विभिन्न अड्डों पर उतारने की तैयारी थी। चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि होली के त्योहार में शराब को खपाने के लिए शराब की खेप को बरबीघा की तरफ भेजी जा रही थी। उन्होंने बताया गिरफ्तार कारोबारी निकटवर्ती नवादा जिले के पकरीवरावा के स्व संजय साव के पुत्र हीरा कुमार के रूप में पहचान किया गया है। विदेशी शराब के कार्टनो से भरे टैंकलोरी को बरबीघा की तरफ नवादा से ले जाया जा रहा था।इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब तस्कर भारत पेट्रोलियम की गाड़ी में शराब छुपा कर ला रहे थे। इसी दौरान गश्ती पुलिस ने गाड़ी को रोक कर जब चेकिंग की तो संदिग्ध अवस्था में होने का पुलिस को शक हुआ। फिर छानबीन में टैंकलोरी से विदेशी शराब की बरामदगी हुई है। बरामद विदेशी शराब की खेप में एरिस्ट्रोकेट और ब्लैक ब्रांड का शराब पाया गया है। बरामद विदेशी शराब लगभग 889 लीटर की मात्रा में बरामद की गई। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।