शनिवार को शहर के इस्लामिया उच्च विद्यालय में जीविका परियोजना के सौजन्य से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमे 10 से ज्यादा कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 484 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 172 अभ्यर्थियों को अलग - अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया । 78 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार हेतु आरसेटी के द्वारा चयन किया गया।रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिले के जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू, आरसेटी निदेशक अश्विनी कुमार, ज्ञान दर्शन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष शर्मिला देवी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने इस रोजगार मेले के आयोजन के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में 2 प्रशिक्षण संस्थानों- कुएस कोर्प एवं नवादा स्थित जीएस टेक्नो के माध्यम से कुल 114 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु किया गया है।इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जीविका की जिला इकाई से रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, संचार प्रबंधक रवि केशरी, शेखपुरा प्रखण्ड इकाई से बीपीएम राखी कुमारी, मंजेश कुमार, प्रसून्न वर्मा एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।