जिला कृषि कार्यालय पर आत्मा के सौजन्य से आम उत्पादन किसानों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए । जिला कृषि कार्यालय में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम के तहत जिले के 9 आम उत्पादक प्रशिक्षु को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार जिला कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार अरविंद कुमार सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। इस आयोजन में प्रशिक्षुओ को आम के देखभाल और अधिक उत्पादन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। सही समय पर आम के मंजर से लेकर फल पकने तक आवश्यक नजर रखने और उसकी देखभाल से किसान आम की फसल से अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आम उत्पादकों ने इसे काफी उपयोगी बताया। इन सभी को आम के विभिन्न प्रदेशों के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।