22 मार्च को बिहार दिवस धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है l शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिहार दिवस का सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में मंथन सभागार में सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी l बता दें कि कोरोना के कारण पिछले तीन वर्षों से यहां बिहार दिवस का आयोजन नही हो पाया था। इस बार जिला प्रशासन इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला ली है। बैठक में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है l इसका मुख्य समारोह जिला के परेड ग्राउंड में किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण विभागों के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजना से सम्बंधित स्टॉल लगाया जायेगा l सरकार की महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं का प्रदर्शन भी सभी स्टॉल पर किया जायेगा। जिसके बारे में आम नागरिकों को भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी l इस बैठक में अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा , उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे lपूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।