दो दिवसीय मशरूम उत्पादन विषय पर कृषि वैज्ञानिक वार्तालाप का आयोजन किया गया । इस आयोजन में जिले के सभी प्रखंडों के कुल 34 मशरूम उत्पादन के किसानों ने भाग लिया। कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का आयोजन संयुक्त कृषि भवन कार्यालय शेखपुरा में आत्मा के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक विनय कुमार मंडल नवीन कुमार संगीता कुमारी आदि ने मशरूम उत्पादन के विषय में लोगों को जानकारी दी। कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप में किसानों को मशरूम उत्पादन के नवीनतम तकनीक से अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा मशरूम उत्पादन के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान की भी जानकारी दी गई। इसके पहले जिसका आयोजन दीप जलाकर किया गया जहां आत्मा और पौधा संरक्षण आदि के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार गोप सहायक तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर रंजन कुमार यादव विकास कुमार एवं बड़ी संख्या में आत्मा कर्मी मौजूद रहे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।