मंगलवार को सदर प्रखंड के पैन गांव स्थित एक पानी से भरे तालाब में डूबने से एक चार वर्षीय बालक दिव्यांशु कुमार की मौत हो गई । बालक की मौत के बाद गांव और बालक के घर में मातम पसर गया। बालक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। पुत्र के मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक गांव के भीम पासवान का एकलौता पुत्र 4 वर्षीय देवांशु घर के आगे ही खेल रहा था। घर के पास ही एक तालाब था। जिसमें खेलते खेलते देवांशु गिर गया और उसी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। गांव के घर के लोगों ने जब देखा कि बच्चा तालाब में गिर गया है तो उसे निकालने का प्रयास किया। परंतु तब तक देवांशु में दम तोड़ दिया था। हालांकि बाद6ul में गांव के लोग के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया। घटना के संबंध में एक यूडी केस नगर थाना में अंकित किया गया।उधर कई समाजसेवियों ने मृतक के आश्रित एवम गरीब परिवार को मुख्यमंत्री आपदा कोष से सहायता राशि देने की मांग की है।