रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी लड़ाई के दसवें दिन शुक्रवार को यूक्रेन में फंसे मेडिकल के पांचवे वर्ष का छात्र जय कुमार सकुशल अपना घर शेखपुरा शहर के बंगाली पर मौहल्ला पहुंचा। उसके घर पहुंचते ही उसके माता और पिता ने उसे फूलों का माला पहना कर स्वागत किया।साथ ही दस दिनों से तनाव में जी रहे उनके परिवार में खुशियां छा गई। जय कुमार यूक्रेन के ओडिसा शहर स्थित ओडिसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पांचवे वर्ष का छात्र है।वह ओडिसा शहर के सघन आबादी वाले इलाके में रहकर पढ़ाई कर रहा था।उसे यूक्रेन के एक इंस्ट्राग्राम न्यूज चैनल से रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की खबर मिली।उसका कहना है कि ओडिसा शहर रूस के सीमा से काफी दूर रहने के कारण वहां लड़ाई का कोई खास असर नहीं था।लड़ाई शुरू होने के कई दिनों बाद तक इसका क्लास ऑनलाइन चला। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।