महाशिवरात्रि के मौके पर सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव भव्य और विशाल कलश यात्रा निकाली गई। गांव के शिव मंदिर के समीप से कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या और महिलाएं सिर पर कलश लेकर गांव के समीप से होकर गुजरने वाली नहरा नदी से जल लेकर कमासी , बाईपास होते लगभग 8 किलो मीटर दूरी का परिक्रमा करते हुए गांव के शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में ढोल बाजा , डीजे पर नाचते गाते और थिरकते लोग जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा में शामिल लोग झंडा पताका लिए आगे बढ़ रहे थे। इस अयोजन में गांव के समाजसेवी रंजय कुमार ,दीप नारायण चंद्रवंशी , हरख यादव , मुन्ना यादव , संतोष चंद्रवंशी , अमित कुमार सहित अन्य भी शामिल होकर साथ चल रहे थे। इस कलश यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।