नियोजित शिक्षकों को नियोजन पत्र देने को लेकर जिले के सभी प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में कैंप लगाया गया। दावा किया गया कि सभी को नियोजन का पत्र दे दिया गया । इसी तरह के नियोजन पत्र वितरण के लिए बरबीघा नगर परिषद में भी कैंप लगाया गया और अधिकारियों ने मौखिक रूप से बता दिया कि नियोजन पत्र दे दिया गया। परंतु किसी को नियोजन पत्र नहीं मिला है।इसी को लेकर 8 शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इन शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों में निशा कुमारी, नेहा कुमारी, कुंदन कुमार, मिथुन कुमारी, ममता कुमारी, रीना, साक्षी और मुजाहिदउल इस्लाम शामिल है।शिक्षक नियोजन के लिए आए इन अभ्यर्थियों ने बताया कि 23 तारीख को उन लोगों को नियोजन का पत्र देने के लिए बुलाया गया परंतु नियोजन का पत्र नहीं मिला। उसके बाद से लगातार वे लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं परंतु निवेदन का पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसी वजह से परेशान होकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे हैं । उधर, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने बताया कि पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किसी तरह की सूची अथवा रजिस्टर नहीं दिया गया है जिस वजह से परेशानी हो रही है। तीन-चार दिनों में इन लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।