मंडल कारा में बंद कैदियों को अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। जेल प्रशासन ने ऐसे कैदियों का चयन शुरू कर दिया है। इन सभी को मुक्त विद्यालय परीक्षा द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जेल में बंद कैदियों को पढ़ने के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य को प्रभावी बनाने को लेकर सहायक जेल अधीक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में जेल कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में पठन-पाठन के इस कार्य को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच ऐसे इच्छुक कैदी का चयन कर लिया गया है। जिनका नामांकन मुक्त विद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जेल के आधुनिकरण के सिलसिले में सरकार द्वारा मुलाकातों के लिए शीशा की दीवार खड़ी की जाएगी। इसमें इंटरकॉम लगाकर कैदी अपने परिजनों के साथ रूबरू होकर बातचीत कर सकेंगे। इसके पूर्व पहली व्यवस्था के तहत एक मुलाकाती कई कैदी और उनके परिजनों के साथ मुलाकात में लोगों की बातें एक दूसरे से उलझ गया करती है। इस नई व्यवस्था के तहत अपने परिजनों से साफ-साफ वार्तालाप करेंगे। हालांकि इस योजना के लागू होने में अभी कैदियों को और इंतजार करना होगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।