जिले में सख्ती के साथ कुटीर उद्योग का रूप ले चुके देसी शराब निर्माण के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग ने शराब निर्माण के अड्डों की तलाश करने में ड्रोन को लगाया । इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में बढ़ते देसी शराब निर्माण के कारोबार के खात्मे को लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रोन का उपयोग आज घाट कुसुंभा प्रखंड के विस्तृत सुनसान टाल क्षेत्र में किया गया।जहां बड़ी आसानी से इस कारोबार में लगे लोग हजारों लीटर देसी शराब का उत्पादन कर रहें है। उत्पाद और पुलिस टीम को उन अड्डों को आसानी से पता लगाने में ड्रोन काफी सहायक सिद्ध होगा। आज ड्रोन के साथ उत्पाद अवर निरीक्षक अनिल कुमार , उत्पाद अवर निरीक्षक शिव नंदन सिंह के साथ भारी संख्या में उत्पाद पुलिस बल और सैप जवान टाल क्षेत्र पहुंचकर ड्रोन की सहायता से सघन छापामारी अभियान चलाया। मालूम हो कि हरोहर नदी के किनारे हजारों बीघा विस्तृत भूमि जो कि काफी दुर्गम और सुनसान क्षेत्र माना जाता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में शराब निर्माण के अड्डे संचालित है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।