किसान श्री से सम्मानित ब्रह्मदेव प्रसाद के फार्म हाउस में भ्रमण करने आये 34 किसानो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कर्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 34 किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए डेरी एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। पशुपालन चयन करने से लेकर ,भोजन ,दवा एवं टीकाकरण एवं उसके लाभ दूध का उत्पादन बाजार में कैसे पैसा कमाए ऐसे सभी चीजों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी किसानों को जिले के प्रखंड क्षेत्र में सात दिनों से प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं आठवां दिन चेवाड़ा के किसान श्री से सम्मानित ब्रह्मदेव प्रसाद के फार्म हाउस पर 34 किसानों के बीच प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि परिवहन कराने के दौरान ही 18 से 45 वर्ष के सभी 34 महिला एवं पुरुष किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी को 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।