फर्जी चालान के गिट्टी ढुलाई करते एक ट्रक को पकड़ कर केवटी ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ली। इस बाबत ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब्त ट्रक पर शेखपुरा से ओवरलोड और जाली चालान के साथ गिट्टी लादकर मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। जब्त ट्रक का मालिक और चालक के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर चालक अशोक कुमार को जेल भेज दिया गया क्योंकि ट्रक के मालिक और चालक द्वारा जालसाजी कर सरकार के राजस्व को चुना लगाया जा रहा था।जो कि नालंदा जिला अंतर्गत एकंगरसराय का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ एक और गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया । जिससे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।मालूम हो कि इस क्षेत्र के पहाड़ों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और हाइवा गिट्टी व पत्थर लेकर इस सड़क मार्ग से उत्तर बिहार के जिलों में जाते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।