मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने शहर के जखराज स्थान स्थित पहाड़ के ऊपर पहाड़ खोदकर उसमें छुपाकर रखे गए लगभग 5 हजार लीटर देसी अर्धनिर्मित शराब को बरामद करने मे सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने बताया कि छापामार दल का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार ने किया। छापामारी के दौरान सैकड़ों प्लास्टिक गैलनों में अर्ध निर्मित शराब को पहाड़ खोदकर निकाला गया। लेकिन छापामारी में किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। छापामार दल ने बरामद सभी प्लास्टिक गैलनो को भी घटना स्थल पर ही तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस बड़े कारोबार के कारोबारी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी की जायेगी। शेखपुरा शहरी क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस टीम ने अर्ध निर्मित शराब बरामद की है। शहरी क्षेत्र से इतनी बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब की बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस भी हतप्रभ है। ग्रामीण इलाके से पसरा यह कारोबार अब शहर में भी अपना दस्तक दे दी है। जो कि पुलिस के लिए चुनौती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।