नवगठित शेखोपुरसराय नगर पंचायत का वॉर्ड गठन होने की खबर नीमी गांव के ग्रामीणों को मिली। त्योहिं वार्ड गठन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों के विरुद्ध जमकर गुस्सा फूट गयाl इस बाबत नीमी गांव के ग्रामीण विजय सिंह ,अवध सिंह , शिव कुमार सिंह, सदन सिंह , सुद्दी कुमार सहित ग्रामीणों ने प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वार्ड गठन को लेकर नवगठित नगर पंचायत में शामिल किए गए गांव और वार्ड का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा । गांव के पूरब मोहल्ला से पश्चिम मोहल्ला और पश्चिम से पूरब वाले मुहल्लो को सम्मिलित करते हुऐ वार्ड का गठन कर दिया गया ।उन्होंने बताया की अधिकारियों की मिली भगत से वार्ड नम्बर छः को वार्ड नम्बर पांच में सम्मिलित कर दिया गया है ।जबकि वार्ड नंबर छः के चौहदी के अनुसार वार्ड नंबर चार, तीन, सात, आठ, और नौ आता है ।तदोपरांत भी आला अधिकारियों के द्वारा इन वार्डों में पांच नंबर को भी जोड़ दिया गया है। जिससे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की यदि वार्ड गठन करने के समय आधिकारिक तालमेल के द्वारा किया वार्ड का गठन किया जाता है । ग्रामीणों ने कहा कि इसका जमकर विरोध करते हुए आंदोलन भी करना चालू कर देंगे। यदि आंदोलन से सुनवाई नहीं होगी तो हम लोग आक्रोशित ग्रामीण कलेक्ट्रेट में बैठे जिला पदाधिकारी के पास जाकर आत्मदाह करेंगे ।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि नवगठित नगर पंचायत के वार्ड का गठन अच्छे तरीके से किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी समस्या ना देखी जाए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।