बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में घर का छज्जा विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसमें पक्ष से घायल जयराम पासवान ने बताया कि वह घर बनाने के दौरान छज्जा देने का काम कर रहे थे। इसी बात का विरोध उनके पड़ोसी मनोज पासवान,संतोष पासवान विक्की पासवान आदि लोगों के द्वारा किया गया। बात आगे बढ़ी तो दोनों पक्ष से जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडा बरसने लगा। इस घटना में जयराम पासवान उसकी पत्नी सरिता देवी तथा उसकी तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। वह दूसरे पक्ष के लोगों को भी मामूली चोटें आई है। जयराम पासवान ने बताया कि पूर्व में भी नगर परिषद तथा स्थानीय स्तर पर पंचायत द्वारा फैसला उनके हक में दिया जा चुका है। लेकिन उनके दबंग पड़ोसी सभी के बातों को धता बताते हुए जबरन छज्जा देने से रोक रहे थे। विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर बरबीघा थाना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।