अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत के मणिपुर गांव में नव निर्मित सरस्वती मंदिर में देवी सरस्वती प्रतिमा के स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में 105 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर लगभग दो किलो मीटर दूर एफनी गांव स्थित तालाब से जलभर लगभग 5 किलो मीटर का पदयात्रा करते हुए मंदिर स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में लोग ढोल बाजे , झंडा पताका लेकर नाचते गाते जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।इस अयोजन में पूजा समिति के लोगों में महेंद्र प्रसाद , विष्णुदेव चौधरी , नरेश प्रसाद उप मुखिया, रामचरित्र प्रसाद , संजय प्रसाद सहित अन्य शामिल थे। इस बाबत विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि गांव में सरस्वती मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और मंदिर में स्थाई रूप में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा की स्थापना कार्य वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू किए जाने को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है।जिसमे गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।