कुकमारी माध्यम रहीं हैं की, इंटर परीक्षा आज से, जूता मोजा पहन कर बैठने की अनुमति सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से होगी निगरानी बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है कोरोना काल में लगातार दूसरे साल बोर्ड परीक्षा लेने वाला देश का पहला बोर्ड है कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती होगी।10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य,प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर रहेगा। 10 मिनट पहले तक परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा राज्य भर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 13,45,939 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 6,48,518 और 6,97,421 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे।पहले दिन की परीक्षा में यह 11,41,943 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।पहली पाली में 4, 52, 810 और दूसरी पाली में 6,88,833 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।