अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजडीह गांव में गत दो माह से लगातार पेयजलापूर्ति केंद्र के बंद रहने के कारण उत्पन्न भीषण पेयजल संकट को लेकर सोमवार के दिन भारी संख्या में महिलाएं पानी के बर्तनों को लेकर बीच सड़क पर आंदोलन के उतर गई है। आक्रोशित महिलाओं के साथ साथ अन्य ग्रामीणों ने भोजडीह गांव में मध्य विद्यालय के समीप शेखपुरा - शाहपुर नवादा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दी है। सड़क जाम के कारण इस मार्ग से होकर नवादा , राजगृह , गया सहित अन्य जिलों को जानेवाली कई यात्री और पर्यटक बसे जाम में फंसी है। आंदोलन पर बैठे लोगों का कहना है कि पी एच डी विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति केंद्र गांव में स्थापित कर दिया गया है । लेकिन उक्त केंद्र में बिजली कनेक्शन न होने के कारण गत दो माह से ऑपरेटर में गांव में पेयजल आपूर्ति बंद कर दिया। जिसके चलते पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।लोगों को पीने का पानी का जुगाड खेतों में फसल पटवन हेतु गाड़े गए बोरिंग से लाना पड़ता है। आंदोलन का नेतृत्व उषा देवी ,अनिता देवी सहित अन्य कर रही है। जाम हटाने के लिए अभी तक कोई अधिकारी या विभागीय पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे है। वहीं सड़क जाम में दर्जनों छोटे बड़े वाहनों के अलावा सैकड़ों यात्री फंसे हैं।