बिहार राज्य के शेखपुरा से सुनील कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ज़िला के सुदूरवर्ती और लखीसराय ज़िला के सीमा पर अवस्थित घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर गाँव में पेय जल संकट गहरा गया है। टाल क्षेत्र के इस गांव के वार्ड संख्या -7 में वर्षों पूर्व पीएचडी विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत पेय जलापूर्ति हेतु बोरिंग गाड़ा गया था। लेकिन तबसे अब तक सरकारी बोरिंग से एक दिन भी पानी नहीं उगला। जिसके कारण इस वार्ड में निवासियों को उनके घर तक पाइप लाइन बिछाकर पेय जलापूर्ति का सपना पूरा नहीं हो पाया। स्थिति यह है कि ग्रामीण दूसरे वार्ड से पीने का पानी लाकर काम चला रहे हैं। इस बंद पड़े बोरिंग को चालू करवा कर गांव में पेयजलापूर्ति करवाने की मांग को लेकर गांव के ग्रामीणों ने घाट कुसुंभा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मोहम्मद तारिक अनवर उर्फ बाबा के पास पहुँचकर लिखित गुहार लगाई।