सड़क लूट के पुराने मामले में बरबीघा थाने की पुलिस घटना नौ वर्ष बाद मामले के फरार आरोपी और सड़क लूटेरा को पटना जिला से धर दबोचने में सफलता अर्जित की । पुलिस ने बदमाश के मोबाइल के टावर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना जिले के सालिमपुर थाना के अलिपुर गांव से गिरफ्तार की। गिरफ्तार सड़क लूटेरा गांव के सरयुग प्रसाद सिंह के पुत्र पवन कुमार बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लाया गया।छापामारी का नेतृत्व थाना के अवर निरीक्षक रंजन कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि यह मामला वर्ष 2013 की है। जब खलीलचक गांव के नहर पर स्थित मंदिर के निकट बीच सड़क पर पेड़ काटकर सड़क को अपराधियों ने जाम कर दिया था। रात्रि के लगभग 7 बजे इस सड़क मार्ग से गुजरनेवाले राहगीरों को पिस्तौल का भय दिखाकर आधा दर्जन की संख्या में बदमाश लाखों रूपये का सामान लोगों से लूट लिया था। इसी दौरान अवधेश पासवान नामक बाईक सवार को रोककर बदमाशों ने नकदी सहित उसका मोबाइल छीन लिया था और उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इस पुराने मामले में 4 लोग जेल भेजे जा चुके थे। जिसमे नालंदा के रहूई और नगरनौसा थाना क्षेत्र के भी बदमाश शामिल थे। लेकिन यह बराबर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो जा रहा था।गिरफ्तार सड़क लूटेरा को जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।