शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर हथियावा ओपी अंतर्गत राजोपुर गांव के समीप एक बाईक पर सवार होकर बरबीघा की तरफ जा रहे तीन युवकों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल डाला। घटना में बाईक पर सवार एक 22 वर्षीय युवक परविंदर कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक मालदह बेलदरिया गांव निवासी महेंद्र बिंद का पुत्र बताया गया है। जबकि इस घटना में उसी बाईक पर सवार दो अन्य युवकों में उसी गांव के मिथुन बिंद और सांगो बिंद बताया गया है। जिसका इलाज चल रहा है और दोनो खतरे से बाहर बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की लाश को सड़क पर रखकर शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना के दौरान बालू भरा ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। जबकि ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना और हथियावा़ ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है। जबकि गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम आंदोलन में डटे है। सूत्रों ने बताया कि तीनों युवक अपने गांव में बसंत पंचमी के दौरान सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने हेतु सरस्वती की प्रतिमा की खरीद करने और उसे देखने के लिए एक ही बाईक पर सवार होकर बरबीघा शहर की तरफ निकले थे। तभी राजोपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाईक पर सवार युवकों को कुचल दिया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।