साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ओनामा के परिसर में 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। झंडोत्तोलन का कार्य संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने अभिभाषण में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि हमारे समाज में फैली कुरीतियों जैसे- दहेज प्रथा, बाल श्रम , नशा एवंआस पास फैली गंदगी को दूर करने के साथ-साथ अपराध मुक्त समाज का निर्माण करेंगे , इसके साथ ही उन्होंने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने तथा अपनी विरासतो को संभालने के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समापन के बाद परिसर में संस्थान अध्यक्ष के नेतृत्व में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारीगण भाग लिए । मौके पर महाविद्यालय के उपाध्यक्ष रमेश कुमार की भी उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ,सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, राकेश गिरी, रविंद्र कुमार, उमाशंकर विद्यार्थी ,विनय कुमार, फतेह उल्लाह खान, दानिश खान, आशुतोष कुमार, रंजय कुमार उदय कुमार ,कोमल भारती ,पूजा कुमारी, मोनी कुमारी प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम एवं रघुवीर शंकर पुस्तकालय अध्यक्ष अदीबा आजमी कंप्यूटर संकाय से आसित अमन आदि की उपस्थिति रही।