बीती मध्य रात्रि बरबीघा थाना पुलिस ने बरबीघा - सरमेरा एनएच पर संदेह के आधार पर गस्ती के दौरान एक लग्जरी कार का पीछा कर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप की ढुलाई करते धर दबोचने में सफलता पाई। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा ने बताया कि बरबीघा थाना के युवा अवर निरीक्षक नीतीश कुमार बीती रात्रि गस्ती में थे। गस्ती के दौरान वे मध्य रात्रि को गंगटी मोड से पुलिस वाहन से हटिया मोड की तरफ वापस लौट रहे थे। तभी हटिया मोड से गंगटी मोड़ की तरफ तेज गति से एक लग्जरी कार को आते देखा। कार को देखकर उन्हें आशंका हुई और कार को रोकने का इशारा चालक को दिया।लेकिन चालक इशारा रोकने के मिलने के बाद कार को तेज गति से ले भागने लगा।तब कार का पीछा किया जाने लगा। पुलिस टीम को पीछे देखकर कार चालक कार को सड़क किनारे गड्डे में कूदा कर खुद और उस पर एक अन्य सवार व्यक्ति के साथ अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि बरामद कार होंडा सीआर 5 है। जिसका निबंधन पश्चिम बंगाल का है। कार पर दर्जनों कार्टन में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित ब्लू बर्ड ब्रांड का कुल 12 सौ 88 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।