दलित महिला के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। इस बाबत एसटी/ एससी थाना अध्यक्ष राजकुमारने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गाली गलौच की घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव में घटी थी। उक्त मामले में तीन आरोपी लगभग छह माह से फरार चल रहे थे। एसटी /एससी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो जावेद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रमजानपुर गांव में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एससी एसटी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गांव निवासी मंजू देवी के साथ भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी मामले में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी इसी क्रम में गांव में उनकी मौजूदगी की सूचना के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 52 वर्षीय गिरीश प्रसाद एवं उनके दो पुत्र कुंदन कुमार 30 वर्ष एवं विकास कुमार 28 वर्ष की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।