बीती देर रात्रि एक ही बाईक पर सवार होकर बिना हेलमेट के अपने दो साथियों ने योजना बनाकर बरबीघा शहर से कुछ ही दूरी पर नालंदा जिले के सारे गांव स्थित मधुबन होटल में रात्रि भोजन कर घर वापस लौटने के दौरान बाईक दुर्घटना में एक किशोर विनायक कुमार , 16 वर्ष की मौत हो गई। जबकि दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए। मृतक शहर के प्रमुख व्यवसाई दीपक कुमार उर्फ दीपू का बड़ा पुत्र बताया गया है। जबकि घटना में दो अन्य किशोरों में झंडा चौक निवासी मनीष कुमार का पुत्र गोलू कुमार और एक अन्य साथी बैठ गया। सूत्रों ने बताया कि तीनों में से किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाई और राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बाइक से सवार होकर मधुबन होटल में खाना खाने के लिए निकल गए। उसके साथ कुछ अन्य साथी भी बाइक से खाना खाने के लिए मधुबन होटल पहुंचे । रात्रि भोजन करने के बाद जब विनायक बाइक पर तीनों साथियों के साथ घर लौटने लगा दो भैरोबीघा मोड़ के पास अचानक बाइक हादसे का शिकार हो गया और इसमें विनायक की जान चली गई। दरअसल इस दुर्घटना के बाद तीनों किशोर को बरबीघा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से विनायक को गंभीर स्थिति में पावापुरी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बताया गया है कि पावापुरी ले जाने के बजाय उसे सघन इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था । इसी बीच किशोर विनायक की मौत रास्ते में ही हो गई। विनायक की मौत की खबर पहुंचते ही बाजार में शोक की लहर फैल गई।