उत्पाद विभाग की टीम ने अलग -अलग स्थानों पर छापामारी कर 14 लीटर देसी शराब सहित एक कारोबारी और नशे की हालत में तीन शराबियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पियूस कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि छापामार दल ने कोरमा थाना क्षेत्र के घाट कुसुंभा गांव स्थित अपनी ब्याहता बहन के यहां मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा पहुंचाने आए एक युवक दीपक राम को गांव के एक रिश्तेदार वासुकी राम के साथ शराब पीते धर दबोचा। गिरफ्तार दीपक राम निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र में पड़नेवाले इसूआ गांव का निवासी है। इसी तरह टीम ने सदर प्रखंड के पचना हट्टी गांव से भी एक शराबी दीपक कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। उधर इसी टीम ने बृहस्पतिवार को अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल गांव से कारोबारी रामजी मांझी को 14 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार कारोबारी गांव के स्व नौरंगी मांझी का पुत्र है। जो कि गांव में देसी शराब का निर्माण कर बिक्री किया करता है। गिरफ्तार चारों शराबियों और कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही धनौल गांव से बरामद देसी शराब को जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेजा जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।