घाटकुसुंभा कोरमा थाना पुलिस ने सुदूरवर्ती जितवारपुर गांव में संचालित एक देसी शराब निर्माण के अड्डे पर सघन छापामारी की।छापामारी के दौरान अड्डे से 30 लीटर निर्मित देसी शराब और 450 किलो कच्चा माल सहित कई उपकरणों को बरामद की। जबकि शराब निर्माण कार्य में जुटे कारोबारी संजीत राम निकल भागने में सफल हो गया।छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। फरार कारोबारी उसी गांव के बानो राम का पुत्र बताया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जितवारपुर गांव में शराब निर्माण का अड्डा संचालित है। सूचना मिलने के बाद वहां सघन छापामारी की गई।छापामारी के दौरान बरामद देसी शराब और उपकरणों को जब्त कर लिया गया। जबकि बरामद कच्चा माल को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। फरार कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।