जिला कृषि भवन के सभगार में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोगकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, अंचल निरीक्षक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे । प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार ने फसल कटनी का प्रशिक्षण दिया । इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार ,अवर सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत कुमार उपस्थित थे। फसल कटनी के बारे में बताया गया कि रैैंडम वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा राजस्व ग्राम एवं खेसरा संख्या का निर्धारण करने की जानकारी दी गई।इसके उपरांत 10 गुणा 5 मीटर क्षेत्रफल में फसल काटने करने का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही ऑन लाइन ई क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।