बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि माउर गांव में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के द्वारा संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान समारोह में उपस्थित लोगों को समाज में व्याप्त पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त कराने का शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार , शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट श्री बाबू के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महा सचिव नवीन कुमार , बीजेपी नेता नरेश साव, , राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष अंजेश कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।हालांकि बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए ।इस दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया। लोगों को सामाजिक अभिशाप से मुक्त के तहत नशा मुक्त,अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त,बाल विवाह मुक्त, तथा दहेज मुक्त की शपथ दिलाई गई।वही सामाजिक वरदान से युक्त के तहत स्वच्छता युक्त,योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त तथा विरासत युक्त जबकि सामाजिक सम्मानो से पूर्ण के तहत डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता,समाजिक योद्धा तथा सेवा समर्पणदाता होने की शपथ दिलाई गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।