रविवार को शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल में 13 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियन शिप का शुभारंभ विधायक विजय सम्राट ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह , राजद नेता सोनू साव,रामगुलाम यादव सहित अन्य मौजुद थे। ताइक्वांडों संघ की जिलाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया की जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियन शिप में करीब 200 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। वर्ष 1998 में इसकी शुरुआत शेखपुरा में हूई। जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी राज्य को 75 पुरस्कार दिला चुकी है। इंटरनेशनल खिलाड़ी पूजा कुमारी ने गोल्डेन गर्ल के रुप में जानी जाती है। दर्जनों जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चे खेल की दुनिया में अपना परचम लहराएं। सुविधा के अभाव के बाद भी जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है स्टेडियम का निर्माण जल्द जिला में हो। विधानसभा में इस बात को उठा चुके है। अब जमीन की मापी की जा रही है। जो सुविधा खिलाड़ियों को चाहिये । उसे हर संभव उपलब्ध करवाएंगे। आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।