दिव्य का काशी भव्य काशी कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। 1 माह से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के मनोज कुमार सिन्हा, रवि शंकर कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे । भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर इसे लेकर भाजपा द्वारा 11 दिसंबर से लेकर मकर संक्रांति 14 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । शनिवार 13 दिसंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी धार्मिक स्थल कि साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा ।16 दिसंबर को गुजरात के आनंद में आयोजित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु महासम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यहां से भाजपा का दल जाएगा। अगले साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर काशी में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी यहां से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता काशी पहुंचेंगे। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों को भी चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण प्रयागराज और सोमनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण केदारनाथ मे विश्व गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करने आदि के महत्वपूर्ण कार्यों के बाद इसी सिलसिले में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के नया अध्याय जुड़ने के बारे में जानकारी दी गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।