चेवाड़ा के स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा विदेशी शराब की तस्करी के एक मामले में ऑटो के तहखाने से 12 कार्टन लगभग विदेशी शराब की बरामदगी की है। ऑटो में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। इसमें ऑटो को जब्त गया। साथ ही साथ तीन बाइक को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने दावा है कि तीनों बाइक पर भी विदेशी शराब बरामद की गई है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि जमुई जिला के सिकंदरा की तरफ से विदेशी शराब की खेप शेखपुरा की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वे खुद पुलिस टुकड़ी को लेकर सिकंदरा के सीमा की तरफ बढ़ गए। पुलिस टीम को देखकर शराब कारोबारी गण रात्रि के लगभग 11 बजे ऑटो और तीनो बाइक को राष्ट्रीय राज मार्ग 333 पर चिंतावन चक गांव के निकट एक चाय दुकान के समीप खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। तलाशी के दौरान ऑटो और बाइक से विदेशी शराब बरामद की गई। डिक्की में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान कुल 385 बोतल विदेशी शराब में 750 एम एल के 146 बोतल और 375 एम एल के 239 बोतल विदेशी शराब पकड़ा गया। इस तरह लगभग दो सौ लीटर विदेशी शराब शराब बरामद कर जब्त कर लिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में तरहाड़ी गांव के सुनील सिंह नामक शराब माफिया सहित अन्य के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि जब्त ऑटो और बाईकों के मालिकों की पहचान की जा रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।