नशामुक्त समाज के विकास के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जीविका दीदियों द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री नशाखोरी में लिप्त अपराधियों से लेकर अधिकारियों तक शिकंजा कस रहे हैं। वहीं गांव-गांव में जीविका दीदियों द्वारा ग्राम संगठन के स्तर पर जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है और राज्य में शराबबंदी कानून के समर्थन में समूहों की बैठकों में शपथ लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के सभी छह प्रखंडों में जीविका दीदियां सरकार द्वारा जारी अवैध शराब एवं मादक द्रव्य के संबंध में शिकायत टॉल फ्री नंबर 18003456268 या 15545 को भी लोगों तक पहुंचा रही हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।