महिलाओं के अधिकार और कर्तव्य महिलाओं को बताने के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक महीने से ज्यादा लंबे समय से चलाये जा रहे हैं। अमृत महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस आयोजन के अंतिम दिन जिला न्यायालय में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार और उसे प्राप्त करने के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकर के अध्यक्ष जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार राधेश्याम सोनल विश्वास के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव प्राधिकार के अधिवक्ता कुणाल मेहता अतोश सिन्हा सुशील कुमार पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले के दूर-दूर से आई आंगनवाड़ी सेविका है। आशा दीदी महिला प्रेवेक्षिका और सीडीपीओ आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जितेंद्र कुमार दुबे ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को कानूनी रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुख्यता महिला गरीब असहाय वंचित दिव्यांग आदि की सहायता के लिए ही कार्यरत है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के समस्या को लेकर महिलाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने इसे लेकर प्राधिकार का संपर्क नंबर और ईमेल आईडी जारी किया। साथ ही बताया कि जिले के सभी डाकघर में उनके द्वारा दिए गए शिकायत बिना खर्चे के प्राधिकार के कार्यालय पहुंच जाएगा। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।