बता दें कि आज सोमवार को महावीर घाट छठ पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सोनू सिंह ने कहा कि आस्था के महान पर्व को सुरक्षित व सौहार्दयपूर्ण वातावरण में कराने में कमेटी की भूमिका अहम है। इस आस्था के पर्व में सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग देना चाहिए। घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चर्चा हुई। छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों की सुविधा से जुडे कई निर्णय लिए गए। मंगलवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक महावीर घाट स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में घाट को चिन्हित कर सुरक्षित किया जाएगा।