काली पूजा समिति बरसा के तत्वाधान में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन प्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी रामायणी दीदी के अमृत वर्षा करती सुंदर संगीत एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा से से हुआ है । यह कार्यक्रम लगातार 5 नवंबर तक संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रत्येक दिन आयोजित होंगे । विलुप्त होती जा रही एवं दुर्लभ होती जा रही सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना का एक सराहनीय प्रयास काली पूजा महोत्सव बरसा के द्वारा हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी रामायणी दीदी को माल्यार्पण कर चोरवर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिता राय एवं समस्त कमिटी के सदस्यों द्वारा किया गया।lतत्पश्चात दीदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।