शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कबीरपुर गांव से शातिर अपराधी लालू यादव उर्फ लल्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया । इस साल के शुरू में ही हथियार के बल पर रुपयों की लूटपाट करने के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। वह गांव छोड़कर फरार हो गया था । इसके यहां से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। जनवरी माह में इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और साइबर क्राइम से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वह गांव के स्व बृजनंदन यादव का पुत्र बताया गया है। इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त लालू यादव अपने गांव कबीरपुर आ रहा है। यह सूचना पर शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसके घर पर छापामारी की गई उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि वह जानलेवा हत्या के प्रयास मामले में शेखोपुरसराय के अलावा पटना जिला के फतुहा थाना में भी नामजद है। छापामारी में शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सुजान अली शंकर कुमार शफीकउर रहमान और बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना में भी गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।