मैं प्रिंस कुमार मोबाइल वाली में सभी श्रोताओं का नमस्कार मल्हीपुर पंचायत के बादलगढ़ ग्राम के समीप खेती मल्हीपुर ग्राम वासियों के द्वारा की जाती है खेत के पास जंगल भी है किसानों द्वारा और हर धान गेहूं टमाटर चना आदि फसलें उगाई जाती है जिसमें मल्हीपुर के चरवाहों द्वारा अरहर की खेती कराया जा रहा है देखिए गाय बहुत है अभी और और की खेती चल रही है जंगल के देखरेख के लिए गार्ड भी है लेकिन गार्ड द्वारा देखभाल नहीं किया जाता है किसानों की खेती पर नुकसान पहुंचा है किसानों की कहना है कि यह नुकसान प्रत्येक वर्ष होता है इसको जल्द से जल्द कारवाई की जाए धन्यवाद