बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों से दो लोगों को देसी और विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। जबकि इन कारोबारियों के पास से एक बाईक और एक साइकिल जब्त किया गया। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने बताया कि उनके साथ उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने घात लगाकर चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाडा और रांकड़ गांव के बीच एक बाईक पर सवार होकर बाजार की तरफ आ रहे कारोबारी जितेंद्र पासवान को विदेशी शराब से भरे थैले के साथ धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी रांकड गांव निवासी मांझी पासवान का पुत्र है। जो कि अपने घर से विदेशी शराब की खेप लेकर बाजार में बेचने आ रहा था। थैले में रखे 14 बोतल विदेशी शराब और बाईक को जब्त कर लिया गया। जबकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी ने शेखपुरा शहर के वाईपास रोड स्थित कामासी मोड के समीप घात लगाकर साइकिल से देसी शराब अड्डों तक पहुंचाने आ रहे कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी गुड्डन ढाडी को छह लीटर देसी शराब के साथ पकड़ ली। साथ ही उसके साइकिल को भी जब्त कर ली। गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को बाद में जेल भेज दिया गया।