चेनारी! हक व अधिकार के लिए ऑटो चालक हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। आंदोलन की तैयारी के लिए रविवार को ऑटो चालकों की बैठक हुई। जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के बैनर तले हुई बैठक में चालकों की समस्या पर चर्चा हुई। टैक्स वसूली के दौरान ऑटो चालकों से अभद्रता व मारपीट की हो रही घटनाओं पर रोष जताया गया। बैठक में ऑटो चालकों ने शोषण के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन करने का निर्णय लिया। संघ के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि हमलोग लंबे समय से नगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जाम की समस्या को कम कराने के लिए रूट निर्धारण व स्टैंड के निर्माण की मांग पर केवल आश्वासन मिलता है। मांगों की पूर्ति कर व्यवस्थित रोजगार देने के बजाए प्रशासन ऑटो चालकों के शोषण में लगा है।