सदर प्रखंड के हथियावां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इस साल अपना सिल्वर जुबली मना रहा है। 25 वर्ष पूर्व शुरू किए गए मां दुर्गा के अनुष्ठान यहां आस-पास के गांव के लोगों के साथ साथ जिला में आकर्षण का केंद्र बन गया है । यहां पूरे शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तों का तांता लगा रहता है गांव के आसपास के ग्रामीणों के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग यहां पहुंच कर स्थापित माता के भव्य प्रतिमा और सजावट के सामने सिर झुकाते हैं। पूजा समिति के आयोजकों में से दयाशंकर सिंह मनोज कुमार रवि शंकर सिंह अकवाली सिंह प्रमोद कुमार लालिंद्र कुमार सिंह आदि ने बताया कि ग्रामीण के उत्साही युवकों के सहयोग से 25 वर्ष पूर्व यहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया था। इसके पूर्व गांव की महिलाओं को मां दुर्गा के प्रतिमा दर्शन और खोईच्छा भरने का अनुष्ठान के लिए शेखपुरा जाना पड़ता था। आज 25 वर्ष पूरा होने के बाद लोगों में हर्ष दिखा जा रहा है एक छोटे से पंडाल में शुरू मां दुर्गा के प्रतिमा के बाद आज एक विशाल दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा चुका है। श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य द्वार के निर्माण के साथ-साथ माता को सोने और चांदी के जेवरात से लाद दिया गया है । बताया कि पूजा की तैयारी श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन से ही शुरू हो जाती है। उसी दिन से समिति के सभी सदस्य दिन-रात एक कर पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं। पूजा के आकर्षण के कारण आसपास के ग्रामीणों का सहयोग भी प्राप्त होता है जिले के जाने-माने आचार्य पंडित निरंजन कुमार पांडे लगातार 25 वर्षों से यहां दुर्गा पाठ के अनुष्ठान में लगे हुए हैं।