डीएम इनायत खान की अध्यक्षता समाहरणालय के मंथन सभागार में दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक दुर्गापाठ किया जायेगा। 15 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जायेगा। इस अवसर पर कहीं-कहीं पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है। ऐसे अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण छोटी-मोटी बातों पर भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। विगत वर्षों में यह पर्व इस जिलान्तर्गत प्रायः शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ और इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की संभावना है। ऐसे अवसरों पर कभी-कभी शोभा यात्राओं, जुलूस मार्गों, विसर्जन के दौरान प्रतिमाओं के आगे-पीछे जाने की होड़, मस्जिद के निकट से गुजरने को लेकर आपस में तनाव उत्पन्न हो जाती है, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।दुर्गापूजा-2021 के अवसर पर शेखपुरा क्षेत्र:- शेखपुरा कटरा बाजार, कमिश्नरी बाजार, गिरिहिण्डा, बुधौली चौक, लालबाग, अहियापुर, चकदिवान, बनिया, सोनरवा, माहुरी टोला, ठाकुरवाड़ी, डी॰ एम॰ हाई स्कूल, अनुमंडल कार्यालय के सामने एवं कटारी आदि ये सभी जगहों पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा तथा जिला प्रशासन शेखपुरा के तरफ से विशेष निगरानी रखा जायेगा। शेखपुरा जिलान्तर्गत सभी दुर्गापूजा समिति को लाइसेंस लेने हेतु निर्देश दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।