सोमवार को हथिया नक्षत्र शुरू हुआ और गुरुवार की शाम से तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। धान की फसल में लगी बीमारी को भी बारिश के पानी ने धो दिया। हालांकि तेज हवा के कारण बिजली की सप्लाई बंद हो गई। गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात और शुक्रवार को भी झमाझम बरसती रही। इससे चेनारी पावर सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई बंद रही। बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली, लेकिन गांव की गलियों से लेकर हाट-बाजार तक की सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान की फसल में लगा गलक व मधुआ सहित कई तरह की बीमारियां दूर हो जाएंगी। धान की बालियां भी जल्द निकल आएगी। एक सप्ताह या दस दिन में धान की फसल में बाली आ जाएगी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हथिया नक्षत्र में बारिश हुई है, तो जाड़ा जल्दी आएगा।