मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव है। लेकिन मानसून के जाते-जाते भी देश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब के कमजोर पड़ने के बाद अब इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।इन राज्यों में पिछले दो तीन दिनों से लागातर बारिश हो रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में सामान्य और मध्यम के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और बिहार में आज से चार दिनों तक इन राज्यों में बारिश की आशंका है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।