कोलकाता से आये ओपन राष्ट्रीय नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में रनर अप ट्रॉफी बिहार को दिलवाने वाले शेखपुरा के खिलाड़ियों का संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के द्वारा स्वानगत किया गया। 15 स्वर्ण 3 रजत एवं 5 कास्य पदक जीतकर आये इन विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रंबंधक के द्वारा सम्माजनित किया गया। सम्मा न पाने वाले खिलाडियों में खुशी कुमारी, नैना कुमारी, सपना कुमारी, आलिया, शिवानी धनलक्ष्मी राजश्री धनलक्ष्मी ,स्वीटी, चांदनी,अमृषा, रिया शॉव, मिस्टी कुमारी ,प्रिया ,रोशन हर्षराज, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, साकेत, रोशन, ओंकार, आशीष, विश्वजीत, हर्ष उज्जवल, सक्षम एवं राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार शामिल है। संस्थाकन के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाने की बहुत मौका है। जरूरत है आप अपने हुनर को प्रदर्शित करे। संस्थाेन के निदेशिका दीप्तीर केएस ने कहा कि अभिभावकों अपने बच्चों को सभी तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित करे । ताकि बच्चोंं के अंदर छिपी प्रतिभा दिख सके। इस मौके पर संस्‍थान के उप-प्राचार्य विपीन जोसेफ, पीटी शिक्षक शरद कुमार, ताईक्वांडो कोच कुंदन कुमार एवं संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।